Skip to main content

कनाडा में भारतवंशी कमल खेड़ा और अनिता सरकार में मंत्री बने, दोनों भारतवंशी महिलाओं को कनाडा सरकार में महत्ती जिम्मेवारी

RNE Network

कनाडा की नई सरकार में दो भारतीय मूल की महिलाओं को महत्ती मंत्रालयों का मंत्री बनाया गया है। दिल्ली में जन्मी कमल खेड़ा को कनाडा का स्वास्थ्य मंत्री और भारतवंशी अनीता आनन्द को आर्थिक विकास मंत्री नियुक्त किया गया है। खेड़ा इससे पहले राष्ट्रीय राजस्व, अंतरराष्ट्रीय विकास सहित कई मंत्रालयों में मन्त्रि व संसदीय सचिव के रूप में काम कर चुकी है।खेड़ा का जन्म 4 फरवरी 1989 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता हर्मिन्दरसिंह का सन 2020 में निधन हो गया, वे डीआएडीओ में कार्यरत थे। जबकि उनकी मां गुरुशरण कौर शिक्षिका थी। वह 10 साल की थी तब उनका परिवार कनाडा चला गया।