Skip to main content

युट्यूबर कुणाल कामरा को मिली बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, डिप्टी सीएम पर टिप्पणी का मामला

RNE Network.

कॉमेडियन व युट्यूबर कुणाल कामरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कामरा पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है और इसको लेकर उनके खिलाफ न्यायालय में मामला भी चल रहा है। महाराष्ट्र की राजनीति को इस मामले ने गर्माया हुआ है।


बॉम्बे हाईकोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कोर्ट ने पुलिस को चेन्नई में कामरा को पूछताछ की इजाजत दे दी। कोर्ट ने कहा कि पुलिस चेन्नई में कामरा का बयान दर्ज कर सकती है।