कहा मैं भाजपा का अकेला दलित सांसद हूं, मंत्री नहीं बनाने से बहुत दुःख हुआ
RNE, National Bureau.
कर्नाटक से भाजपा टिकट पर सातवीं बार सांसद बने दलित नेता रमेश जिगाजिनानी ने केंद्र में मंत्री न बनाये जाने पर मंगलवार को सार्वजनिक रूप से अपनी नाखुशी जाहिर की है।
बीजापुर से सांसद रमेश ने सवाल उठाया है कि क्या दलित समुदाय ने भाजपा को वोट नहीं दिया ? उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सवर्ण सांसद मंत्री बनाये गए हैं।
मंत्री नहीं बनाए जाने के मीडिया के सवाल पर सांसद रमेश ने कहा कि जब मैं अपने क्षेत्र में आया तो लोगों ने मुझे गाली देते हुए याद दिलाया कि उन्होंने पहले ही कहा था कि भाजपा दलितों के खिलाफ है और मुझे इसमें शामिल नहीं होना चाहिए।
उनका कहना था कि पूरे दक्षिण भारत मे मैं भाजपा का अकेला दलित सांसद हूं। मंत्री नहीं बनाने का मुझे बहुत दुःख हुआ। रमेश 2016 और 2019 में मोदी सरकार में पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री रह चुके हैं।