Skip to main content

23000 से अधिक कश्मीरी पंडितों व अन्य के लिए 26 विशेष मतदान केंद्र बने

RNE, NETWORK.

कश्मीर में घाटी से विस्थापित कश्मीरी पंडितों व अन्यों को भी मताधिकार का उपयोग की व्यवस्था की है। उनके लिए मतदान केंद्र दिल्ली में बनाया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था चुनाव आयोग ने पहली बार की है।

चुनाव आयोग ने घाटी से विस्थापित 23504 कश्मीरी पंडितों व अन्य के लिए कुल 26 विशेष मतदान केंद्र बनाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चार केंद्रों में भी कश्मीरी पंडित वोट डाल सकेंगे। जम्मू में 21 और उधमनगर में एक मतदान केंद्र स्थित है। लोकसभा चुनाव में भी यह सुविधा थी।