Skip to main content

केदारनाथ मंदिर की आय में दोगुनी से भी अधिक वृद्धि, कोविड के समय केदारनाथ मंदिर की आय घट गई थी, अब बढ़ गई है

RNE Network

भारतीय जनमानस में आस्था का खास महत्त्व है और इसके चलते ही लोग मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं, तीर्थ यात्रा करते हैं। मंदिरों में इसी आस्था के कारण वे अपनी आय का कुछ हिस्सा भगवान के नाम पर चढ़ाते हैं। भारत मे इस तरह के अनेक मंदिर है जहां भक्त बड़ी संख्या में चढ़ावा चढ़ाते हैं। ये प्रबल आस्था को भी अभिव्यक्त करते है।देहरादून स्थित केदारनाथ मंदिर भी जाने वाले भक्तों की तादात बहुत बड़ी है। पूरे देश से भक्त इस मंदिर में पहुंचते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। केदारनाथ मंदिर की आय में मार्च 2021 से अब तक दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है। एक आरटीआई के जवाब में मंदिर समिति ने बताया कि 2020- 21 में आय 22.04 करोड़ रुपये थी, जो 2023 – 24 में बढ़कर 52.9 करोड़ हो गई। 2020-21 में यह कोविड -19 के चलते घटकर 16.52 करोड़ रुपये रह गई थी।