Skip to main content

भारी बारिश में फंसे 5 हज़ार तीर्थयात्रयों को सुरक्षित निकाला,दो दिन यात्रा पर रोक

RNE, Network

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण दो दिन तक केदारनाथ की तीर्थयात्रा रोक दी गई है और भक्तों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। चार धाम की यात्रा को भी रोक दिया गया है।

भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। केदारनाथ के पैदल रूट पर 1 अगस्त की रात भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटने के बाद 5 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री फंस गये।

लिनचोली, भीमबली में अलग अलग जगहों पर फंसे 5 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया। बेहद खराब मौसम के चलते केदारनाथ की यात्रा को 2 दिन रोक दिया गया है। यहां अभी भी 300 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली है।