Skip to main content

केजरीवाल पर जनता के पैसे की फिजूलखर्ची का मुकदमा हुआ, आप नेता की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी

RNE Network

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आप नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की समस्याएं कम होने का नाम ही नही ले रही। अब उनके खिलाफ जनता के पैसे की फिजूलखर्ची का मुकदमा दर्ज हो गया है।इससे आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक पुराने मामले में केजरीवाल व अन्य नेताओं के खिलाफ जनता के पैसे के दुरुपयोग और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के आरोप पर एफआईआर दर्ज करने और दिल्ली पुलिस को 18 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा है।प्रतिवादी शिवकुमार सक्सेना ने 2019 में द्वारका में लगाये गये होर्डिंगस को लेकर केजरीवाल, विधायक गुलाब सिंह और पार्षद निकिता शर्मा पर जनता के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।