Kerala : देश का पहला 24×7 ऑनलाइन कोर्ट, जानिये कैसे मामलों में, क्या मिलेगी रिलीफ
RNE Network.
अदालतों में मुकदमों का अंबार और लंबी तारीखों के बीच एक अच्छी पहल सामने आई है। देश में ऐसा 24×7 ऑनलाइन कोर्ट खुला है जिसमें आवेदन दाखिल करने, स्थगन मांगने, मामलों की निगरानी करने और त्वरित न्याय के लिए चौबीसों घंटे समन ट्रैक करने जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग हो सकेगा।
दरअसल देश में अपनी तरह का यह पहला ऑनलाइन 24×7 कोर्ट केरल के कोल्लम में चालू हुआ है। “लाइव लॉ” की रिपोर्ट के मुताबिक यह कोर्ट वकीलों और कानूनी बिरादरी से जुड़े सभी लोगों के लिए चीजों को आसान और अधिक कुशल बनाएगा।
इस अभिनव डिजिटल न्यायालय में न्याय प्रणाली तक चौबीसों घंटे पहुंच उपलब्ध होगी, जिससे वादियों को बिना किसी भौतिक उपस्थिति, कागजी कार्रवाई या व्यक्तिगत सुनवाई की आवश्यकता के, पूरी तरह से ऑनलाइन ही मामले दर्ज करने और हल करने की सुविधा मिलेगी।
ऐसे होगा काम :
ऑनलाइन कोर्टइ शुरू में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत चेक अनादर के मामलों से निपटने के लिए लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य कानूनी कार्यवाही को सुव्यवस्थित करना, केस बैकलॉग को कम करना और वादियों के लिए तेजी से समाधान प्रदान करना है। मामलों को तीन न्यायिक प्रथम श्रेणी न्यायालयों और कोल्लम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में संधारित किया जाएगा। चूंकि ऑनलाइन कोर्ट सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे काम करती है, इसलिए मुक़दमेबाज़ कहीं से भी मामले दर्ज कर सकते हैं और अदालती सेवाओं तक पहुँच सकते हैं।