Skip to main content

नृत्य करते गिरी केरल की विधायक गम्भीर हालत में, केरल की कांग्रेस विधायक के साथ हादसा

RNE Network

केरल में नृत्य के दौरान मंच से गिरकर एक नृत्यांगना गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। यह नृत्यांगना केरल विधानसभा की सदस्य भी है।


कोच्चि के स्टेडियम में भरतनाट्यम के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से गिरकर घायल विधायक उमा थॉमस की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उमा केरल विधानसभा में कांग्रेस की विधायक है। पुलिस ने आयोजको और मंच तैयार करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।