कांग्रेस आलाकमान ने कहा ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, पार्टी प्रभारी से मांगी रिपोर्ट
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
पिछले तीन दिनों से कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी व खड़गे के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच एक घटना ने पूरी कांग्रेस को हिलाकर रख दिया है। कोलकाता में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर किसी ने कालिख पोत दी। कांग्रेस आलाकमान ने इस घटना को गम्भीरता से लिया है और सख़्त निर्णय करेगी।
कांग्रेस ने कोलकाता मुख्यालय के सामने खड़गे के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले की रिपोर्ट पार्टी प्रभारी से मांगी है। कालिख पोतने की घटना से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पार्टी नेता व उनके बीच चल रहे वाकयुद्ध को समाप्त करते हुए अधीर रंजन को कांग्रेस का ‘लड़ाकू’ सिपाही’ बताया था।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए पार्टी प्रभारी को मामले की पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी कार्यवाही करेगी।