Skip to main content

Khelo India : बीकानेर के हेमंत मोदी यूथ गेम्स,बिहार में बैडमिंटन टीम के कोच के रूप में सेवा देंगे

RNE Bikaner.

बीकानेर के बैडमिंटन कोच हेमंत मोदी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स,बिहार के लिए राजस्थान बैडमिंटन टीम के कोच के रूप में किया गया है। यह प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक बिहार के भागलपुर जिले में आयोजित की जाएगी। हेमंत मोदी का यह चयन बीकानेर व समूचे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।

हेमंत मोदी पिछले कई वर्षों से बैडमिंटन क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने अनेक युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय पदक तक पहुँचाया है। उनके कोच बनने की खबर से खेल जगत में उत्साह की लहर है।

इस अवसर पर खेल अधिकारी श्रवण बांभू ,वीरेंद्र सिंह राठौड़,नारायणदास पुरोहित,यादवेन्द्र सिंह ने कहा, “हेमंत का चयन हमारे लिए गौरव का विषय है। यह बीकानेर की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान देने वाला क्षण है।” खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देशभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम हेमंत मोदी के नेतृत्व में उतरने जा रही है।