
किरोड़ी बाबा सोशल मीडिया ‘ एक्स ‘ पर फिर से बने कैबिनेट मंत्री, अपनी प्रोफाइल में विधायक से पहले कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार जोड़ा
RNE Network.
राज्य के दिग्गज भाजपा नेता व कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ एक्स ‘ पर फिर से विधायक से कैबिनेट मंत्री बन गए हैं।बात दरअसल यह है कि किरोड़ी बाबा ने 6 महीनें पहले सरकार से इस्तीफा दे दिया तो अपने एक्स एकाउंट पर से भी कैबिबेट मंत्री लिखा हटा दिया। केवल विधायक रहने दिया। मुख्यमंत्री व भाजपा ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया।
वे इस्तीफे की बात कहते रहे। सरकारी बंगला छोड़ दिया, मंत्रालय जाना छोड़ दिया, कार लौटा दी, फाइलें देखनी बंद कर दी। मगर उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया।अब कुछ दिन पहले उन्होंने फिर से मंत्री के रूप में काम शुरू कर दिया। मंत्रालय जाने लगे। विभाग की समीक्षा बैठक भी ली। तब अपने आप फिर से एक्स पर भी वापस कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार भी लिख लिया।