Skip to main content

किरोड़ी बाबा ने कारण बताओ नोटिस का जवाब 5 पेज में भेजा, जवाब की कॉपी नड्डा को भी भेजी, आज जवाब देने का था अंतिम दिन

RNE Network

कृषि मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से दिए गए कारण बताओ नोटिस का आज जवाब भेज दिया है। पार्टी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनको ये नोटिस दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किरोड़ी बाबा ने मदन राठौड़ को जो जवाब दिया है उसकी एक प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भेजी है। बाबा ने पार्टी से बातचीत की रुचि दिखाते हुए कहा है कि वे पार्टी के अनुशासित सिपाही है।

किरोड़ी बाबा ने अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध बजरी खनन, एसआई भर्ती आदि के मुद्धों पर भी विस्तार से लिखा है। जब ये पत्र जनता के सामने आयेगा तब भूचाल आने की संभावना है।