
इस्तीफा दे चुके किरोड़ी बाबा सदन में नहीं, सड़क पर तो है सक्रिय, मंत्री है, पर मांग लेकर अलवर यूआईटी पहुंच गये
RNE Network
राज्य मन्त्रिमंडल में कृषि मंत्री से इस्तीफा दे चुके भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा भले ही विधानसभा के बजट सत्र में सक्रिय न हो, जनता के बीच सक्रिय हैं। विधानसभा अध्यक्ष से प्रार्थना पत्र देकर किरोड़ी बाबा ने छुट्टी ले रखी है मगर जनता व अपने प्रभार वाले जिले अलवर में सक्रिय हैं।उनके इस्तीफे पर मुख्यमंत्री व पार्टी नेतृत्त्व लगभग 5 माह बीतने के बाद भी फैसला नहीं कर पाई है। जबकि किरोड़ी बाबा न विधानसभा जाते हैं, न दफ्तर जाते हैं, न फाइल देखते हैं, न सरकारी बंगला – कार का उपयोग करते हैं। इसके बाद भी वे प्रभारी मंत्री के रूप में जिलों का दौरा करते हैं।
अलवर जिले के किरोड़ी बाबा प्रभारी मंत्री हैं। किसी भी विभाग के अधिकारी को बुला सकते हैं मगर वे आम नेता की तरह अलवर यूआईटी अपनी मांग लेकर पहुंच गए। वहां पहुंच कर उन्होंने अधिकारियों से मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करे। उन्होंने कहा कि मंदिर की जमीन पर कब्जा करना कुकर्म करने जैसा है। उनका कहना था कि गलत काम करने वालों को छोड़ेंगे नही, वह समय समय पर कामों की समीक्षा करते रहेंगे।