Skip to main content

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हराया

RNE,SPORTS DESK

अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हराया। कोलकाता vs बेंगलुरु मैच नम्बर 36 रविवार दोपहर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना मुनासिब समझा।

कोलकाता के बल्लेबाज साल्ट ने 48, कप्तान श्रेयस अय्यर 50, रिंकू सिंह 24, आंद्रे रसेल 27* व रमनदीप 24* की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। बेंगलुरु के गेंदबाज कैमरून ग्रीन को 2, यश दयाल 2 , सिराज व फर्ग्यूसन को 1-1 सफलता मिली।

जवाबी पारी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने 18, विल जैक्स 55, रजत पाटीदार 52, प्रभुदेसाई 24, दिनेश कार्तिक 25, कर्ण शर्मा ने 20 रन बनाए। अंतिम गेंद में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और फर्ग्यूसन दूसरा रन लेते हुए रनआउट हो गए और रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 रन से जीत हासिल हुई।

कोलकाता के गेंदबाज आंद्रे रसेल को 3, हर्षित राणा 2, नरेन 2, वरुण चक्रवर्ती व स्टार्क को 1-1 सफलता मिली।
प्लेयर ऑफ द मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को चुना गया।

आज का अगला मुकाबला
पंजाब किंग्स
बनाम
गुजरात टाइटन्स

मैच नम्बर 36 के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति