Skip to main content

kolayat : बरसलपुर में 4.50 करोड़ से स्कूल बिल्डिंग, 07 स्कूलों में लैब, 06 स्कूलों में टंकियां

राहुल हर्ष

RNE Kolayat.

लगता है कोलायत में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे दिन आने वाले हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में जहां लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से सीनियर सैकंडरी स्कूल का भवन बनेगा वहीं कई स्कूलों में कंप्यूटर-साइंस लैब खुलेगी। सभी कामों पर लगभग 08 करोड़ रुपये खर्च होंगे। क्षेत्र के युवा विधायक अंशुमानसिंह भाटी के प्रस्ताव पर ये मंजूरी शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने दी है। खुद भाटी ने अपने बयान में यह जानकारी दी है।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक विकास के लिए समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत दिनांक 11.01.2024 को शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विभिन्न विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं की मांग की गयी थी । जिसपर शिक्षा मंत्री ने समग्र शिक्षा योजना अन्तर्गत स्वीकृति जारी की है। वार्षिक कार्ययोजना व बजट वर्ष 2024-25 की बैठक में ये मंजूरी हुई है।

जानिये कोलायत में कहां, क्या होगा :

  • 4 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसलपुर में नया स्कूल भवन।
  • 22.86 लाख से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया गांव में दो कक्षा कक्ष।
  • 29.60 लाख से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मियाकौर में साईन्स लैब, लैब उपकरण व कम्प्यूटर कक्ष।
  • 29.60 लाख से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खारी चारनान में साईन्स लैब, लैब उपकरण व कम्प्यूटर कक्ष।
  • 29.60 लाख से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीला कश्मीर में साईन्स लैब, लैब उपकरण व कम्प्यूटर कक्ष ।
  • 47.10 लाख से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गिराजसर में साईन्स लैब, लैब उपकरण, कम्प्यूटर कक्ष व लाईब्रेरी रूम।
  • 59.99 लाख से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरासर में साईन्स लैब, उपकरण, कम्प्यूटर कक्ष, लाईब्रेरी व आर्ट रूम।
  • 15.93 लाख से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्रान्धी में साईन्स लैब व लैब उपकरण।

इन 06 स्कूलों में पानी की टंकियां बनेगी :

कोलायत क्षेत्र के छह स्कूलों में पेयजल के लिए टंकियां बनाई जाएगी। प्रत्येक टंकी की लागत 5.62 लाख रुपए आंकी गई हैं। इन स्कूलों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगडूराम की ढाणी 2 सीडब्ल्यूबी फूलासर बड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 3 जीएम घेरा माईनर शास्त्रीनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 3 जीएसएमआर गोडू, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 एम.डी.एम. “ए” मोडायत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्रान्धी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोडायत।

ये काम भी होंगे :

विधायक भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र की 22 विद्यालयों में 81.84 लाख की लागत से छात्र/छात्राओं के लिए अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झझू में छात्रावास निर्माण कार्य लागत 25.66 लाख से विकास कार्य होगें।