Kolayat : बज्जू में तनाव, कोलायत में बंद का मिलाजुला असर
RNE, KOLAYAT-BIKANER.
भारत बंद के चलते बीकानेर शहर में जहां स्थितियां शांतिपूर्ण रही वहीं जिले के बज्जू इलाके में तनाव की सूचना सामने आई है।
यहां दुकान बंद करवाने की जिद्द करते बंद समर्थकों ने एक शख्स को पीट दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आने की जानकारी मिली है।
इसके साथ ही सड़क पर एक शख्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद हरकत में आये पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है जबकि व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष पैदा हो गया है।
बज्जू पुलिस बंद समर्थकों और व्यापारियों से बात कर शांति की अपील की कर रही है। इस बीच अभी तक मामले की एफआईआर दर्ज होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
कोलायत में ज्ञापन सौंपा, बंद का मिलाजुला असर :
दूसरी ओर कोलायत में जहां बंद का मिलाजुला असर दिखा। यहां प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद करवाए, नारे लगाए और जुलूस के रूप में एसडीएम ऑफिस पहुंचे। व राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु के नाम एसडीएम कोलायत राजेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।
मेघवाल पंचायत संस्था के अध्यक्ष खेमाराम मेघवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से समाज असंतुष्ट है। उन्होंने कहा कि समाज का वर्गीकरण करना उचित नहीं है। उन्हांेंने कहा कि इस संबंध में समाज एकजुट होकर योजनाबद्ध तरीके से देश के विभिन्न सांसदों से मिलकर संसद में इस निर्णय को बदलवाने के लिए विधयेक पास करवाने का काम करेगी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन चौहान, पूर्व कोलायत उपप्रधान लालाराम मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, शिवलाल मेघवाल, मदन हाडलां, मनोज चानी, रामचंद्र मेघवाल, सोहन लाल मेघवाल कोटड़ी, महेन्द्र चौहान सियाणा, तेजाराम नोखड़ा आदि मौजूद थे।
बाजार बंद का मिलाजुला असर
एससी एसटी वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण व क्रिमीलेयर लागू करने के निर्णय को लेकर बंद की घोषणा पर कोलायत बाजार में इसका असर कम देखने को मिला। सुबह 10 बजे आधे दुकानदार रोजाना की तरह दुकान खोले हुए थे। इसके बाद बंद समर्थक बाजार में आए तथा बंद करने का आग्रह किया। परंतु इसके बाद भी दुकानदारों का ज्यादा भरोसा नहीं जीत सके। दोपहर 12 बजे तक दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्णतया खोल दिए थे।
प्रमुख स्थानों पर पुलिस रहीं मौजूद
6 साल पूर्व 2 अप्रेल को बंद की घोषणा पर कोलायत में भारी उपद्रव हुआ था। इसको देखते हुए प्रशासन व पुलिस पुरी तरह मुस्तैद रही। बीकानेर से पुलिस जवानों की टुकडी कोलायत पहुंची तथा एडिशन एसपी ग्रामीण प्यारेलाल, सीओ संग्राम सिंह, एसआई लखवीर सिंह के नेतृत्व में बाजार व प्रमुख स्थानों पर तैनात रहीं।
शिक्षा विभाग अतिरिक्त निदेशक प्रतिभा देवठिया, उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार भी पुरी तरह सक्रिय रहे।