Skip to main content

Kolayat : पूर्व मंत्री भंवरसिंह बोले, संकट की घड़ी में कोलायतवासियों के साथ हूं

  • पूर्वमंत्री भंवरसिंह भाटी कोलायत पहुंचे, बाढ़ पीड़ितों से मिले
  • कोलायत: पूर्व मंत्री भंवरसिंह बोले, संकट की घड़ी में कोलायतवासियों के साथ हूं

RNE Kolayat.

कोलायत में भारी बारिश से हुई बर्बादी के बीच पूर्व मंत्री एवं कोलायत के पूर्व विधायक भंवरसिंह भाटी ने मौके पर पहुंचकर हाल जाने। भाटी ने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और क्षेत्र के लोगों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा, संकट की घड़ी में हर कदम आपके साथ हूं। पूर्व मंत्री ने अधिकारियों से बात कर नुकसान का सर्वे करवाने, पीड़ितों का मुआवजा दिलवाने की कार्रवाई जल्द शुरू करने को कहा।

भाटी ने कहा, अभी मौसम विभाग ने लगातार बारिश की चेतावनी दी है ऐसे में अब भी समय रहते बचाव के एहतियाती उपाय किये जाएं तो लोग तकलीफ से बच सकते हैं।

दरअसल कोलायत में 24 घंटे में 172 मिमी बारिश होने के बाद भारी नुकसान हुआ है। कई घर ढह गये। सड़कें बह गई। निचले हिस्सों में पानी भर गया। कई खेत जलमग्न है और आवाजाही बंद हो गई। कोलायत सरोवर पर चादर चल चुकी है। घाट डूब गये हैं और मंदिरों में पानी पहुंच गया है।

भाटी ने कोलायत के आस-पास उन गांवों का भी जायजा लिया जहां अत्यधिक बारिश से नुकसान हुआ है। यहां कई ग्रामीणों ने इस बात पर रोष जताया कि प्रशासन को पहले से पता था कि मौसम विभाग तेज बारिश की चेतावनी दे चुका है। झझू में बंधा टूटने की आशंका भी पहले थी लेकिन समय रहते एहतियाती उपाय नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।