कोलायत: तंवरवाला में जीएसएस की इतनी खुशी कि पटाखे चलाये, मिठाइयां बांटी, ‘भाटी-जिंदाबाद’ नारे लगाये
RNE Kolayat.
गुणवत्तापूर्ण बिजली की कितनी अहमियत होती है यह बात सामान्यतया शहर के वे लोग नहीं जान सकते जिन्हें निर्बाध पूरी बिजली मिलती है। इसका महत्व उन गांव वालों के लिए सबसे ज्यादा है जो कभी अंधेरे में और कभी कम पावर के कारण खराब हो रही खेती, काम-धंधे से जूझते हैं। ऐसे में जब इन्हें पूरी और गुणवत्तायुक्त बिजली मिलने की उम्मीद बंधती है तो उत्सव जैसी खुशियां मनती है।
यह कहा जा सकता है कोलायत विधानसभा क्षेत्र के तंवरवाला में मंगलवार को बना माहौल देखकर। इस गांव के लोगों ने मंगलवार को जमकर खुशी मनाई। पटाखे चलाये। मिठाइयां बांटी। इसके साथ ही नारे लगाये ‘अंशुमानसिंह भाटी-जिंदाबाद’, ‘देवीसिंह भाटी-जिंदाबाद’।
दरअसल कोलायत विधानसभा क्षेत्र के तंवरवाला और बरसलपुर गांव में विधायक अंशुमानसिंह भाटी के प्रयासों से 33-11 केवी जीएसएस सरकार ने मंजूर किये। इस मंजूरी की खबर से तंवरवाला में खुशी का माहौल दिखा। नथुराम, पूर्व सरपंच मांगीलाल, केशुराम, माधाराम, भंवराराम, पाबूराम, भंवराराम, मघाराम, गुमानाराम, भूराराम, जेठाराम, भगाराम द्वारा मिठाईयां बांटकर व पटाखे जलाकर खुशियां मनाई गई।
लोगों ने विधायक अंशुमान सिंह जी भाटी व पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी जिंदाबाद के नारे लगाकर आभार वक्त किया। उत्साहित ग्रामीणों ने कहा, तंवरवाला में GSS स्वीकृत होने से नजदीकी गांव करनीसर, नसूमा, जरखड़ी, मोडिया, 20SMD मंगनवाला, मिरनवाला के ग्रामवासियों को लाइट की समस्या से निजात मिलेगी ।
दो GSS मंजूरी पर ये बोले भाटी :
तंवरवाला और बरसलपुर में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत होने पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि दोनों क्षेत्रों में नए जीएसएस बनने से स्थानीय उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा में ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। जिनका आमजन को प्रत्यक्ष लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया है।