पीआरओ, एपीआरओ को नोटिस, सूचना सहायक सस्पेंड, जांच जारी
RNE, NETWORK .
एक ओर जहां आचार संहिता के दौरान आम लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है वहीं दूसरी ओर राजस्थान में एक कलेक्टर के अकाउंट से हुई बड़ी चूक सामने आई है। प्राथमिक जांच में पीआरओ ऑफिस के अधिकारियों पर शक की सुईं गई है। ऐसे मे पीआरओ-एपीआरओ को नोटिस दिया है। सूचना सहायक को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला यह है :
दरअसल कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने अपने अकाउंट से नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ का धन्यवाद देने की पोस्ट डाली। प्रहलाद गुंजल के फोटो के साथ वायरल हो रही इस पोस्ट के नीचे बहुत सारे लोगों ने कमेंट भी लिखे। इन सबके बीच कोटा के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट के ऑफिशियल अकाउंट से भी एक कमेंट लिखा दिखा। यह कमेंट था ‘प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद’। देखने वालों को भी हैरानी हुई तुरंत बाल कलेक्टर तक पहुंची।
निगम के अतिरिक्त आयुक्त को जांच, सूचना सहायक सस्पेंड, पीआरओ-एपीआरओ को नोटिस :
आनन-फानन में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जवाहरलाल जैन को मामले की जांच सौंपी। चूंकि कलेक्टर का ट्विटर हैंडल जनसंपर्क विभाग के अधिकारी संभालते हैं। ऐसे में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सूचना सहायक ब्रजबाला मीना को तुरंत निलंबित कर दिया गया। पीआरओ रचना शर्मा और एपीआरओ आकांक्षा शर्मा को दी चार्जशीट थमाई गई है। बताया जाता है कि जनसंपर्क विभाग की सूचना सहायक कलेक्टर के अकाउंट को ऑपरेट करती थी। इसके साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिये गए हैं।