Skip to main content

परीक्षा के लिए आवेदन 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे

RNE, Bikaner

प्रदेश में हर बार सरकार बदलते ही परीक्षाओं की जिम्मेदारी भी बदल जाती है। शिक्षा मंत्री की ईच्छानुसार नया संस्थान इस जिम्मेवारी को वहन करता है।
पहले प्री डीएलएलड परीक्षा शिक्षा विभाग के पास थी, इसे कोटा को सौंप दिया गया है। अब एक और परीक्षा की जिम्मेवारी कोटा को दी गई है। अब प्री बीपीएड एवं प्री एमपीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का दायित्त्व भी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को मिला है।

विवि ने यह निर्णय लिया है कि प्रवेश परीक्षा किसी एक शहर में न आयोजित कर राज्य के जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में आयोजित कराई जायेगी। साथ ही छात्रों की सुविधा के लिए इस बार शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए भी राज्य के दो शहरों कोटा व उदयपुर का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है।
परीक्षा समन्वयक के अनुसार आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 3 अगस्त से हो चुकी है।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई है। यह प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक का चयन करना होगा। प्रवेश परीक्षा 90 मिनिट की होगी। गलत उत्तर के लिए कोई नम्बर नहीं काटा जायेगा।