Skip to main content

नए जिलों के पुनर्गठन व सृजन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति को सरकार ने समाप्त कर दिया

  •  विधायक के सवाल के जवाब में जानकारी दी
  •  नई सरकार का नये जिले का विचार नहीं

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

राज्य में कुचामन, सुजानगढ़ व मालपुरा को जिले नहीं बनाया जायेगा। इन स्थानों को जिले बनाने की घोषणा पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने की थी।
प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार ने 19 नए जिले बनाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले कुचामन, सुजानगढ़ व मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की थी, मगर वो घोषणा अब पूरी नहीं होगी।

राज्य सरकार ने विधानसभा में विधायक हरीश चंद्र मीणा की तरफ से पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। जवाब में कहा गया है कि नवीन जिलों के पुनर्गठन व सृजन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति को समाप्त कर दिया है।