Lalgadh-Dibrugadh ट्रेन लेट : शाम 07: 10 की बजाय रात को 01:10 बजे रवाना होगी
RNE Bikaner.
बीकानेर के लालगढ़ से रवाना होकर डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन आज लगभग छह घंटे देरी से रवाना होगी। रेलवे के मुताबिक लिंक रैक देरी से चलने के कारण लालगढ़-डिब्रुगढ़ रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रुगढ रेल सेवा दिनांक 12.09.24 को लालगढ़ से अपने निर्धारित समय 19.10 बजे के स्थान पर 05 घंटे 50 मिनट देरी से 01.10 बजे (13.09.2024) प्रस्थान करेगी।
रास्ता बदला : मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
दक्षिण रेलवे द्वारा मदुरै मण्डल पर पंगुदी-तिरूच्चिराप्पल्लि स्टेषनों के मध्य ब्रिज संख्या 1142 ए व 1143 ए के मध्य तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.09.24 व 03.10.24 को मदुरै से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मदुरै-मानामदुरै-कारैक्कुडि-पुटुकोटरै- तिरूच्चिराप्पल्लि होकर संचालित होगी।
जोधपुर-गोरखपुर की संचालन अवधि में विस्तार, रेवाडी, महेन्द्रगढ स्टेशनों पर समय बदला
जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। साथ ही गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जोधपुर से दिनांक 03.10.24 से 28.11.24 तक (09 ट्रिप) एवं गोरखपुर से दिनांक 04.10.24 से 29.11.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही गाडी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा गोरखपुर से शुक्रवार को प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 16.30 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 16.40 बजे आगमन व 16.45 बजे प्रस्थान कर एवं महेन्द्रगढ स्टेशन पर 17.16 बजे आगमन व 17.18 बजे प्रस्थान के स्थान पर 17.21 बजे आगमन व 17.23 बजे प्रस्थान कर रविवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।