
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे, घायलों से मिलेंगे, पहलगाम के पीड़ित परिवारों से मिलने अनंतनाग अस्पताल जाएंगे
RNE Network.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब से थोड़ी देर पहले दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं। वे यहां से अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल जायेंगे।
जीएमसी अस्पताल में पहलगाम हमले में घायल हुए लोग भर्ती हैं। राहुल उनसे मिलेंगे और उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे। बाद में राहुल इस आतंकी हमले से पीड़ित परिवारों से भी मिलने जाएंगे। उनको सांत्वना देंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी का यह कश्मीर दौरा हो रहा है।