Skip to main content

RAJASTHAN : सैकंड फेज में 13 सीटों पर 03 बजे तक 50.27% वोटिंग

RNE, BIKANER .

पहले चरण में कमजोर मतदान के ट्रेंड के बदलते हुए राजस्थान में दूसरे चरण में अच्छी वोटिंग के रूझान सामने आ रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक 13 सीटों पर 50.27 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

सबसे ज्यादा वोटिंग 60.01 प्रतिशत बांसवाड़ा में हुई है। बाड़मेर में भी कमोबेश इतनी ही वोटिंग हुई हैं। वहां अब तक 59.71 प्रतिशत मतदान हो चुक है। मतदान में सबसे कमजोर टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र हैं। इस क्षेत्र में तीन बजे तक 42.61 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

जानिये 13 सीटों पर तीन बजे तक कितनी वोटिंग :

  • अजमेर : 43.28
  • बांसवाड़ा : 60.01
  • बाड़मेर : 59.71
  • भीलवाड़ा : 45.39
  • चित्तौड़गढ़ : 51.71

  • जालोर : 49.85
  • झालावाड़ : 56.12
  • जोधपुर : 50
  • कोटा : 54.78
  • पाली : 44.27
  • राजसमंद : 43.94
  • टोंक-सवाईमाधोपुर : 42.61
  • उदयपुर : 51.60

पहले चरण से 09 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग:

राजथान में पहले चरण से तुलना करें तो दूसरे चरण में लगभग नौ प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है। फर्स्ट फेज में 12 सीटों पर तीन बजे 41.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इससे इतर सैकंड फेज में 13 सीटों दोपहर तीन बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है।