Skip to main content

नेताओं का मतदान : गोविंदराम ने पूगल, कल्ला ने बीकानेर, सुशीला डूडी ने बीरमसर में वोट दिया

RNE, BIKANER .

हालांकि प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो वोटिंग के प्रति उत्साह उतना ज्यादा नहीं जितना होना चाहिए लेकिन दूसरी तस्वीर यह भी है कि यंगस्टर में वोटिंग क्रेज बढ़ा है।

वे दूर-दूर से अपने शहर या गांव सिर्फ वोट देने पहुंच रहे है। बीकानेर में भी शुक्रवार सुबह कुछ ऐसा ही देखा गया।

यहां दो भाई अलग-अलग शहरों से ट्रेन के जरिये पहुंचे। रेलवे स्टेशन से सीधे पोलिंग बूथ गए। वहां पहले से इनके माता-पिता इंतजार कर रहे थे। चारों ने साथ वोट दिया उसके बाद घर पहुंचे।

जी, हां इन दो भाइयों में एक इशान है जो दिल्ली से आया। दूसरा भाई परम पुणे से बीकानेर पहुंचा। दोनों ने पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपने पिता सीए सुधीश शर्मा और माता के साथ वोट दिया। गांव-गांव घूमकर लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने वाले नेता-जनप्रतिनिधि खुद भी वोट देने को लेकर काफी उत्साहित दिखते हैं। अधिकांश नेताओं ने अपने परिजनों को साथ ले जाकर वोट दिया।

मसलन, भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल पूरे कुनबे के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल को वोट देने पूगल जाना था। ऐसे में वे कार्यकर्ताओं-समर्थकों को साथ लेकर वोट देने गए।

नोखा की विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी ने अपने बेटे अजय डूडी के साथ बीरमसर गांव के बूथ पर जाकर वोट दिया।

पूर्वमंत्री डा.बी.डी.कल्ला लगभग हर चुनाव में अपनी पत्नी के साथ जाकर वोट देते हैं। इस बार भी उन्होंने वैसा ही किया।

उन्होंने वोट देने के बाद बूथ के बाहर कार्यकर्ताओं से वोटिंग की जानकारी ली।

विधायक सिद्धि कुमारी ने एसी ऑफिस बस स्टेंड के पास मतदान किया

बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने अपने घर के नजदीक जुगल भवन के बूथ पर पत्नी के साथ जाकर वोट दिया।

कोलायत से युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने अपने मतदान केंद्र बरसलपुर पहुँच कर मतदान किया

पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने सपत्नीक बीकानेर पश्चिम के मतदान केंद्र महात्मा गाँधी राजकीय नव माध्यमिक स्कूल में किया मतदान

पत्नी के साथ जाकर वोट देने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलेात शामिल हैं।

इससे इतर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं-समर्थकों के साथ जाकर वोट दिया।

काँग्रेस शहर जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने अपनी माताजी सरला देवी शर्मा सहित मतदान किया

वोटिंग करने का क्रेज प्रवासियों में इस कदर दिखा कि नोखा के सीलवा गांव का लगभग पूरा कुलरिया परिवार इस मौके पर गांव पहुंच गया। सबने एक साथ जाकर वोट दिया।