Skip to main content

नोखा के प्रवीण कांकरिया के साथ 80 लाख का साइबर फ्रॉड

RNE, NOKHA. 

कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच दे लोगों को ठगने वाले साइबर अपराधियों के निशाने पर हर दिन कोई न कोई आ ही जाता है।

बीकानेर के नोखा का भी एक शख्स ने कुछ इसी तरह ठगों की चपेट में आकर 80 लाख गंवा दिये। ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस के पास पहुंचा। अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात साइबर ठग की तलाश शुरू की है।

मामला नोखा के जोरावरपुरा निवासी प्रवीण कांकरिया का है। कांकरिया ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे अच्छे लाभ का लालच दिया और वह उसकी बातों में आ गया। उसके कहे अनुसार खाते में रूपए डालता रहा।

यह सिलसिला 25 जुलाई से 13 सितंबर तक चला। इसके बाद जब ठगी होने का अहसास हुआ तब तक 80 लाख रूपए गंवा चुका था। पुलिस निरीक्षक एवं नोखा थाना प्रभारी हंसराज लूणा ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।