
महागठबंधन ने चुनाव के लिए समन्वय समिति बनाई, तेजस्वी संयोजक, 3 घन्टे चली महागठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक, दिया एकजुटता का संदेश
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। महागठबंधन के घटक दलों की पटना में मैराथन 3 घन्टे की बैठक हुई। इस बैठक से महागठबंधन ने टूट की खबरों को निराधार साबित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया।बैठक पटना में आरजेडी के कार्यालय में हुई। जिसमें आरजेडी के तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लवरु भी शामिल रहे। बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, माकपा माले का प्रदेश का सर्वोच्च नेतृत्त्व शामिल रहा।
बैठक में चुनाव की रणनीति, सीट शेयरिंग, साझा चुनाव प्रचार, राज्य में चुनाव के लिए समन्वय समिति पर विचार हुआ। 3 घन्टे की बैठक के बाद सभी नेता सामूहिक रूप से मीडिया के सामने आये।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा ने मीडिया को बताया कि चुनाव के लिए महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन कर लिया गया है। इस समिति के मुखिया तेजस्वी यादव होंगे। यह समिति श्वेत पत्र तैयार करेगी, न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करेगी, चुनाव प्रचार की रणनीति बनाएगी। चुनाव संबंधी सभी निर्णय यह समिति करेगी। इससे स्पष्ट हो गया कि चुनाव तेजस्वी की अगुवाई में ही महागठबंधन लड़ेगा। मीडिया के सामने सभी घटक दलों ने एकजुटता की बात कही।ये बोले तेजस्वी:
महागठबंधन एकजुट है और जनता अब राज्य में परिवर्तन चाहती है। बेरोजगारी की समस्या से युवा त्रस्त है। भाजपा व जेडीयू के शासन से गरीब, मजदूर, किसान, युवा, दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग परेशान हैं। वो चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है।