Skip to main content

Mahakumbh 2025: अचानक स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की दबने से मौत, 25 से ज्यादा घायल

RNE Network

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात करीब 9:26 बजे महाकुम्भ में डुबकी लगाने की जद्दोजहद ने 18 लोगों की जान ले ली और अभी तक 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मृतकों में 9 महिला, 4 पुरूष और 5 बच्चे बताए जा रहे है।

क्या रही भगदड़ की वजह ?

प्लेटफॉर्म न. 14 पर कुंभ जाने के लिए हजारों लोग ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तभी रेलवे ने टिकटों में भारी बिकवाली को देखते हुए प्लेटफार्म न. 16 से स्पेशल ट्रेन की घोषणा की। इसी अनाउंसमेंट से वहां अफरा-तफरी मच गई और दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए बेकाबू भीड़ ने इस बड़े हादसे को जन्म दे दिया।

एक घंटे में हो गई 1500 टिकटों की बिकवाली :

कुम्भ जाने के लिए NDSL पर एक घंटे 1500 टिकटों की बिकवाली हो रही थी। इसी के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी लेकिन रिपोर्ट से यह पता चला है कि भीड़ को संतुलित करने के लिए स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती माकूल नहीं थी, जिससे भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया और स्थिति बिगड़कर हादसे का रूप ले लिया।

रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा :

भारतीय रेलवे ने हादसे मरने वाले लोगों की लिस्ट जारी करने के साथ ही मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मदद की घोषणा की है। मरने वालों में 9 बिहार, 8 दिल्ली और 1 हरियाणा का निवासी था।