Skip to main content

महाकुंभ: श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देख संगम रेलवे स्टेशन किया बंद

  • इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू
  • महामहिम राष्ट्रपति आज पहुंचेगी महाकुंभ में

RNE Network

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 1.42 करोड़ लोगों ने स्नान किया। संगम पहुंचने वाले सभी रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

जगह जगह गाड़ियां फंसी रही, लोगों को कई किमी पैदल चलना पड़ा। भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। प्रयागराज जंक्शन पर इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करना पड़ा।

यहां अगले आदेश तक वन डायरेक्शन मूवमेंट के तहत शहर की ओर से ही एंट्री रखी गई। माघ पूर्णिमा ( 12 फरवरी ) तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। इस बीच, महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गई। जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया।

राष्ट्रपति आज महाकुंभ में:

महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज महाकुंभ में शामिल होगी। उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। महाकुंभ में अब तक 42.76 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।