महाराष्ट्र चुनाव: चुनाव आयोग ने खड़गे समेत कई नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की ली तलाशी, विपक्ष ने जताया विरोध
RNE Network
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनावी दौरे कर रहे बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर व उसमें रखे बैग की तलाशी लगातार चल रही है। इस कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बैग की तलाशी हुई।
खड़गे नासिक चुनावी सभा के लिए पहुंचे थे। तब चुनाव आयोग ने उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी का सिलसिला शिव सेना के नेता उद्धव ठाकरे के बैग व हेलीकॉप्टर की तलाशी से आरम्भ हुआ था। उनकी इस तरह की दो बार तलाशी हुई। इसको लेकर शिव सेना उद्धव के नेताओं ने इसे मराठा अस्मिता से जोड़ा व चुनाव आयोग, सरकार की आलोचना की। कांग्रेस व एनसीपी शरद ने भी एतराज जताया। आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
उसके बाद चुनाव आयोग ने कल सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस के भी बैग व हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। आज खड़गे के बैग की तलाशी ली गई।