मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी, अवध ओझा को पडपटगंज से उतारा मैदान में
RNE Network
आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 11 सीटों पर वो पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस तरह 70 में से 31 सीटों पर आप उम्मीदवार तय कर चुकी है।
आज की लिस्ट में ये खास बात:
आप की दूसरी लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। सिसोदिया इस बार पड़पटगंज की बजाय जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे।
अवध ओझा को टिकट:
अनुमान के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षा गुरु अवध ओझा को आप ने मनीष सिसोदिया की सीट पडपटगंज से टिकट दिया है। ओझा ने कुछ दिन पहले ही आप की सदस्यता ली थी। यूपी के गोंडा जिले के ओझा का शिक्षा जगत में बड़ा नाम है।
उम्मीदवारों की पूरी सूची :::