Skip to main content

मंत्री गोदारा अधिकारियों से- हाथोंहाथ काम करो, जो काम तुरंत ना हो उसके कारण बताओ

RNE Bikaner

बीकानेर शहर के सादुलगंज स्थित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का निवास। गोदारा सुबह लगभग 09:30 बजे टी-शर्ट, लोअर पहने घर के उस कमरे में आ बैठते हैं जहां लोग अपनी समस्याएं और जरूरतें बताने आ रहे है। एक-एक कर लोग आते रहते हैं। गोदारा उनकी बात सुनने के साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को हिदायत देते रहते हैं। जो अधिकारी मौके पर नहीं है, उन्हें फोन कर काम बताते हैं। यूं करते-करते दोपहर बीत जाती है। शाम हो जाती है। वे पाँच बजे तक यानी लगभग 08 घंटे लगातार जनसुनवाई करते हैं।

शनिवार को लगभग दिनभर चली इस मैराथन सुनवाई में गोदारा ने उपस्थित अधिकारियों के साथ भी बैठक करते की। कहा, आमजन की परिवेदनाओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करना सभी अधिकारियों की प्राथमिकता में हों। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालय में भी जनसुनवाई करें और दफ्तर पहुंचने वाले आमजन की वाजिब समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निस्तारित किया जाए।

गोदारा ने कहा कि जिन प्रकरणों को तुरंत प्रभाव से निस्तारित किया जाना संभव नहीं है उनमें कारण सहित जवाब प्रस्तुत किये जाएं। ग्रामीण बहुत उम्मीद लेकर सरकारी दफ्तरों तक पहुंचते हैं। त्वरित रूप से होने लायक कार्यों में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

गोदान इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात की और विधायक निधि के तहत विभिन्न विकास कार्यों से जुड़ी राशि जारी की। जनसुनवाई में सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरण प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, राजस्व, शिक्षा चिकित्सा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।