डमी अभ्यर्थी बना एमबीबीएस छात्र गिरफ्तार हुआ, एसओजी ने डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया
RNE Network
एसओजी ने डमी अभ्यर्थी बने एक एमबीबीएस छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी वी के सिंह के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी ( माध्यमिक शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा – 2022 में मूल की जगह डमी बने एमबीबीएस छात्र दीपक कुमार विश्नोई को कल बुधवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 5 हजार का इनाम था।
दीपक कुमार राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में अध्ययनरत है। आरोपी ने 5 लाख रुपये लेकर बाड़मेर के दुर्गाराम विश्नोई की जगह परीक्षा दी थी।