लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन खराब, अंतर्कलह को दे रही न्यौता
RNE, NETWORK.
उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए अभी शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संघ के नेताओं के साथ बैठक शुरू हुई है। इस बैठक को यूपी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
क्योंकि लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन न होने के बाद से सीएम योगी व कई मंत्रियों, उप मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकों में सीधी टकराहट थी और बयानबाजी भी हो रही थी।
यूपी की राजनीतिक स्थिति पर मंथन व कुछ बातों पर निर्णय के लिए यह बैठक हो रही है। बैठक में सीएम योगी के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल है।
संघ की तरफ से इस बैठक में आरएसएस के सह कार्यवाहक अरुण कुमार भी भाग ले रहे हैं, जो संघ व भाजपा के बीच समन्वय का काम देखते हैं।