Skip to main content

Millennium Superfast Express : रेलवे ने कहा, जंजीर सही नहीं लगाने से यात्री पर गिरी बर्थ

  • Kerala निवासी खान की हुई मौत, ट्रेन से जा रहे थे आगरा

RNE Network.

रेल यात्रा के दौरान सोये हुए यात्री पर ऊपरवाली सीट आकर गिरने से मौत की खबर सामने आई है। घटना ट्रेन संख्या 12465 Millennium Superfast Express की। यह ट्रेन एर्णाकुलम से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है। रेलवे ने इस हादसे के लिए किसी भी तरह की तकनीकी खामी होने से इनकार किया है। रेलवे प्रवक्ता का कहना है, बर्थ की जंजीर का हुक सही नहीं लगने के कारण हादसा हुआ है।

घटना यह है :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक केरल निवासी अली खान अपने दोस्त के साथ ट्रेन संख्या 12645 ‘एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ के स्लीपर कोच की निचली बर्थ से सवार होकर आगरा जा रहे थे। तेलंगाना के वारंगल जिले से गुजरते समय खान के ऊपर बीच की बर्थ आ गिरी। उन्हें रामागुंडम के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से हैदराबाद के एक अस्पताल में ट्रांसफर किया। हादसा 16 जून को हुआ, इलाज के दौरान 24 जून को उनकी मौत हो गई।

रेलवे पर हमला :
kerala Congress ने इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी मोदी को टैग करते हुए “X” पर लिखा “-अगर आपको बमुश्किल ट्रेन में सीट मिल भी गई तो आप बर्थ क्रेश और पुअर हाइजीन से मारे जा सकते हैं।

रेलवे का जवाब :
रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने ’ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है, “संबंधित यात्री एस-6 कोच की सीट नंबर 57 (लोअर बर्थ) पर यात्रा कर रहा था। एक यात्री की ओर से ऊपरी बर्थ की सीट पर चेन ठीक से नहीं लगाए जाने के कारण सीट नीचे गिर गई। यह साफ किया जाता है कि सीट क्षतिग्रस्त हालत में नहीं थी। न ही वह गिरी थी और न ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। निजामुद्दीन स्टेशन पर सीट की जांच की गई और वह ठीक पाई गई।”