Skip to main content

चिकित्सा विभाग में तबादलों की गाइड लाइन मंत्री ने जारी की, गम्भीर भ्रस्टाचार के आरोपियों को हटाया जायेगा

RNE Network

राज्य सरकार ने इस समय तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया हुआ है। सभी विभाग तबादलों की तैयारी में लगे हुए हैं। चिकित्सा विभाग में तबादलों की गाइडलाइन चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर तैयार हुई है।

गाइडलाइन के मुताबिक जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट चिकित्सालय, 50 बैड की सीएचसी पर सभी विशिष्टता के चिकित्सकों के रिक्त पद भरना प्राथमिकता होगी। कार्डियोलॉजी, यूरोलोजिस्ट, क्रिटिकल केयर के चिकित्सकों की जिला अस्पताल में पोस्टिंग होगी।

ट्रोमा सेंटर, एफआरयू के रिक्त पदों को पीजी और दक्ष चिकित्सकों से भरने का प्रयास होगा। निदेशालय समेत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर लगे चिकित्सकों को रिक्त पदों व गंभीर तरह के भ्रस्टाचार के आरोपों से घिरे अधिकारियों को बदलने का प्रयास होगा। अधिशेष – एपीओ चल रहे चिकित्सकों को रिक्त पदों पर लगाया जायेगा। पति – पत्नी, दिव्यांग व गंभीर बीमारी से पीड़ित कार्मिकों का तबादला प्राथमिकता से होगा।