सरकार ने कहा, हर्षोलाव-संसोलाव के पास कोई कब्जे नहीं
RNE, Bikaner.
बीकानेर में तालाबों की आगोर के पास अतिक्रमण का मुद्दा आये दिन उठता रहता है लेकिन सरकार का कहना है बीकानेर पश्चिम में तालाबों के पास कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है।
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास की ओर से पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में स्वायत्त शासन मंत्री ने लिखित में यह जानकारी दी है। व्यास ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तालाबों के इर्द-गिर्द अतिक्रमणों का अतारांकित प्रश्न विधानसभा में लगाया था। यह प्रश्न आज 26 जुलाई को जवाब के लिए लिस्टेड हुआ।
एक प्रश्न के सवाल का जवाब भी सरकार ने एक ही पंक्ति में दिया। जवाब में कहा गया है कि बीकानेर पश्चिम में हर्षोलाव और सांसोलाव तालाब आते है। इन तालाबों के पास पुराने समय से बस्ती आबाद है। यहां नगर विकास न्यास की ओर से पट्टे जारी किये गए हैं। इनमें बिजली-पानी के कनेक्शन हैं। यहां नये सिरे से किसी तरह के अतिक्रमण नहीं हुए हैं।