
स्वच्छता अभियान से श्रीडूंगरगढ़ होगा स्वच्छ और हरा-भरा : विधायक ताराचंद सारस्वत
- विधायक सारस्वत ने किया 6 सफाई टिप्पर गाड़ियों को रवाना
RNE, BIKANER.
नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ में आज स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 6 सफाई टिप्पर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने रवाना किया ।
इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में हमारे श्रीडूंगरगढ़ को स्वच्छ हरा भरा रखने के उद्देश्य से इन गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।
जिससे नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली आबादी क्षेत्र में कचरा संग्रह कर उनका निस्तारण किया जाएगा विधायक सारस्वत ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन अपनी भागीदारी निभाते हुए हमारे शहर श्री डूंगरगढ़ को स्वच्छ बनाएं तथा इसे हरा भरा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा, नगर पालिका के पार्षद जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा,पवन उपाध्याय,गणमान्य जन तथा पालिका के इंस्पेक्टर हरीश गुर्जर सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे ।