Skip to main content

श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने लाभार्थियों को निःशुल्क सोनोग्राफी के लिए वाउचर का वितरण किया

  • श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सावतसर के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन

RNE, BIKANER-SHRI DUNGARGARH. 

विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सावतसर के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान विधायक ने लाभार्थियों को निःशुल्क सोनोग्राफी के लिए ‘मा वाउचर’ का वितरण भी किया।

विधायक सारस्वत ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर ने जानकारी दी कि जन प्रतिनिधियों एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

इस कार्यक्रम में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी, जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादु,सरपंच महिराम बिश्नोई, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. आयुष जानु एवं सरपंच महीराम लिखमीसर दिखणादा सरपंच धुडाराम डेलु जिला परिषद सदस्य श्री राम भादु,हेमनाथ जाखड़,महेश राजोतिया,

रामनिवास पत्रकार शुभकरण बीरबल शंकर लाल ज्ञानीराम मास्टर भंवरलाल कालुराम मेधवाल, शकरलाल, हम्मानाराम, ओमप्रकाश, हेतराम,राजाराम शुभकरण,भवरलाल,रामरतन ,बुधराम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और संचालन भाजपा नेता रामरतन बिश्नोई ने किया।