पण्डित आचार्य सोमदत्त के सान्निध्य में कल से 7 दिन चलेगा संध्या उपासना शिविर
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को नत्थूसर गेट के अन्दर स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में आरएमसी संस्थान एवं पुष्टिकर युवक द्वारा नई पीढ़ी को संस्कारित करने, धर्म तथा अध्यात्म से परिचित करवाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले विशाल संध्या शिविर के पोस्टर का विमोचन किया।
इस शिविर का शुभारम्भ रविवार को होगा। शिविर में पण्डित आचार्य सोमदत्त के सान्निध्य में शहर के इच्छुक लोग 7 दिन संध्या उपासना सीखेंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर विधायक व्यास ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को संस्कारित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आज के युग में महत्ती आवश्यकता है। संस्कारित युवा ही सभ्य समाज की आधारशिला है।
उन्होंने आरएमसी संस्थान तथा पुष्टिकर युवक के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पण्डित आचार्य सोमदत्त, पंकज आचार्य, शिव छंगाणी, राधे छंगाणी, गौरी शंकर व्यास, राकेश व्यास एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। यह शिविर पूना महाराज की कोटड़ी में प्रतिदिन शाम 8 बजे से संचालित होगा।