भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
आम चुनाव के बाद मोबाइल उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मोबाइल की दरों में कम्पनियां बढ़ोतरी कर सकती है। मोबाइल का बिल काफी बढ़ सकता है।
बोफा सिक्योरिटीज की नई रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी भारतीय कम्पनियां अपने टैरिफ में 20 से 25 प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी कर सकती है। पहले टैरिफ में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का अनुमान था।
इतना ही नहीं, दूरसंचार कंपनियों की ओर से टैरिफ में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद जब उपभोक्ता इस वृद्धि के हिसाब से ढल जायेंगे, तो टेलीकॉम कम्पनियां 5जी में अपने निवेश की भरपाई के लिए एक साल के भीतर फिर से कीमतें बढ़ा सकती है।