Skip to main content

Bikaner : बंद रेलवे क्रॉसिंग के आगे प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया

  • तंज : 5वीं बार बीकानेर से भाजपा सांसद, तीसरी बार मोदी सरकार, अब तक समाधान नहीं
  • कमल व्यास बने व्हिसल ब्लोअर, शहरवासी क्रॉसिंग पर जुटे

RNE Bikaner.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एक ओर जहां देशभर मंे स्वच्छता, सेवा अभियान शुरू हुआ वहीं बीकानेर में भी शहरवासियों ने इस मौके पर खास अंदाज में अपना दर्द बयां किया। बड़ी समस्या ‘कोटगेट और सांखला रेलवे क्रॉसिंग’ से दुखी शहरवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बंद रेलवे क्रॉसिंग के आगे मनाया। इस मौके पर उम्मीद जताई कि शहर में नासूर का का रूप ले चुकी इस समस्या का समाधान करने मंे जनप्रतिनिधि ठोस कार्रवाई करेंगे और एलिवेटेड ट्रेक के विकल्प पर काम करेंगे।

दरअसल व्हिसलब्लोअर कमल व्यास के साथ ही क्रॉसिंग की समस्या का समाधान चाहने वाले बीकानेरवासियों ने यहां एलिवेटेड ट्रेक बनवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार लगानी शुरू की है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के आगे केक काटा। संयोग यह है कि जिस वक्त केक कटिंग सेरेमनी हो रही थी उस वक्त भी लगातार क्रॉसिंग बंद था और दोनों ओर दूर तक भारी भीड़ मौजूद थी।

ट्रैफिक में फंसे शहरवासी इस बात पर नाराज दिखे कि जनप्रतिनिधियों ने मीटिंगें करने, दावे करने और वादे करने के अलावा इस समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, लगातार पांचवीं बार बीकानेर से भाजपा का सांसद है। इनमें से चौथी बार तो एक ही व्यक्ति सांसद चुना गया है और केन्द्र में मंत्री भी है। तीसरी बार केन्द्र में भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद एक एलिवेटेड नहीं बन पाना साफ जाहिर करता है कि जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता में शहर की यह सबसे बड़ी समस्या नहीं है।

प्रदर्शनकारियों में कमल व्यास, सुरेश गहलोत, राजकुमार भाटिया, पन्नालाल सांखला, जगदीश सांखला, प्रेम सांखला, नरेन्द्र नाथ पारीक, वाई.के.शर्मा, सुरेश शर्मा, जे.पी.वर्मा, रामेा शर्मा, विनोद पांडे आदि शामिल रहे।