बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति के लिए दिए निर्देश
आरएनई न्यूज़ कोलायत ।
आंगनबाडी कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक सीडीपीओ कार्यालय कोलायत में आयोजित हुई। जिसमे गत माह की प्रगति तथा आगामी माह कि रुपरेखा के बारे में चर्चा की गई। सीडीपीओ राजेश कंवर ने कार्यकर्ताओ को बताया कि वर्तमान में आपके द्वारा किए जा रहे सभी कार्यो का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जा रहा है।
बच्चो का वजन, पोषाहार, टीकाकरण कार्यो में विभाग दैनिक मॉनिटरिंग कर रहा है। सीडीपीओ ने पोषण ट्रेकर एप्प पर बच्चो, गर्भवती महिलाओ व धात्री महिलाओ की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नीति आयोग द्वारा चिन्हित आशान्वित ब्लॉक के तहत जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
सीडीपीओ ने कहा कि नीति आयोग द्वारा तय सांकेतको पर कार्य विभागीय कार्यो में प्रगति आवश्यक है। इस दौरान एबीपी फैलो योगिता व्यास ने नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान महिला पर्यंवेक्षक शहनाज़ परवीन, अनुराधा शर्मा, देवीसिंह आदि मौजूद थे।