मुकेश भाकर का निलंबन हो सकता है सत्र के पहले दिन रद्द, पिछले सत्र में 6 माह के लिए किया गया था निलंबित
RNE Network
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से आरम्भ हो रहा है। बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को रद्द करने की मांग करेगा। यदि निलंबन रद्द नहीं किया गया तो राज्यपाल के अभिभाषण से ही सदन में हंगामे के आसार है।
पिछले सत्र के अंतिम दिन मुकेश भाकर को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 6 माह के लिए सदन से निलंबित कर दिया था। हालांकि उनकी निलंबन अवधि में फरवरी के पहले सप्ताह में समाप्त हो जायेगी। मगर विपक्ष पहले दिन ही निलंबन रद्द करने की मांग करेगा। समझा जाता है कि अध्यक्ष उनका निलंबन रद्द कर देंगे।