Mumbai : टोरेस ज्वैलरी कंपनी में निवेशकों के करोड़ों फंसे, मालिक फरार
- Torres Company के डायरेक्टर इमरान जावेद, सर्वेश सुर्वे, ओलेना स्टाइन भूमिगत, देश छोड़ जाने की आशंका
RNE Network, Mumbai.
सोने, चांदी, हीरे और मोइसैनाइट स्टोन में निवेश पर तगड़ा रिटर्न देने का दावा करने वाली Torres jewellery कंपनी में हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। कंपनी के आउटलेट बंद है और मालिकाना हक वाले डायरेक्टर मिल नहीं रहे। आशंका है कि ये विदेश भाग गए। दफ्तर पर ताला देख हजारों लोग जमा हो गए और हंगामा कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसी कंपनी, क्या इन्वेस्ट, कैसा रिटर्न :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ‘प्लैटिनम हरेन प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी ने 2024 में ‘टोरेस’ ब्रैंड के तहत दादर में 30 हजार वर्गफ़ीट का आउटलेट खोला। इसके बाद कंपनी ने मीरा-भाईंदर सहित अन्य जगहों पर आउटलेट खोले। कंपनी सोने, चांदी और मोइसैनाइट स्टोन (लैब निर्मित हीरे) खरीदने पर उतनी ही राशि पर क्रमशः 48, 96 और 520% तक सालाना रिटर्न्स का वादा करती थी। रिटर्न्स का भुगतान प्रति सप्ताह किया जाता था। दो सप्ताह से रिटर्न्स न आने से निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये तीन डायरेक्टर, मोइसैनाइट खरीदने पर जोर :
कंपनी में इमरान जावेद, सर्वेश सुर्वे और ओलेना स्टाइन तीन निदेशक हैं। तीनों निदेशकों में अपना एड्रेस भी कंपनी के एड्रेस को ही दिखाया है। यह कंपनी निवेशकों को सोने, चांदी के बजाय मोइसैनाइट खरीदने पर जोर देती थी। इस पर सबसे ज्यादा रिटर्न भी दिया जाता था, जो कि साप्ताहिक 8 से 11% तक था।