Skip to main content

सुनीता विलियम्स की वापसी नासा ने फिर आगे बढ़ाई, तारीख पर तारीख ही दी जा रही है

RNE Network

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ( आइएसएस ) में 7 माह से अटकी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स व उसके साथी बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी का समय फिर आगे बढ़ा दिया गया है।

नासा ने कहा है कि दोनों की मार्च 2025 से पहले वापसी मुमकिन नहीं। बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में खराबी के कारण इसे मार्च से पहले लॉन्च नहीं किया जायेगा। पहले बताया था कि दोनों की फरवरी तक वापसी हो सकती है। सुनीता व विल्मोर ने हाल ही में ‘ थैंक्सगिविंग फेस्टिवल ‘ आइएसएस पर मनाया था। अब वे क्रिसमिस की तैयारियां कर रहे हैं।