
सुनीता को लेने जायेगा नासा का मिशन, तैयारियां पूरी, इंतजार की घड़ियां खत्म, 16 मार्च को सुनीता की वापसी
RNE Network
नासा ने अंतरिक्ष यात्री भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर को सुरक्षित पृथ्वी पर लाने की तैयारियां तेज कर दी है। लॉन्च से पहले बुधवार को फूल ड्रेस रिहर्सल हुई।स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान 13 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 5.18 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित होगा। मिशन, क्रू – 10 टीम को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचाएगा, जो वर्तमान क्रू – 9 टीम की जगह लेगी।
क्रू – 10 की कमान नासा की ऐनी मैकक्लेन संभालेगी, निकोल आयर्स ( पायलट ) , ताकुया ओनिशि ( जापान ) और किरिल पेस्कोव ( रूस ) मिशन विशेषज्ञ होंगे। क्रू – 9 टीम जिसमें सुनीता विलियम्स भी शामिल है। वो 16 मार्च को पृथ्वी पर लौटेगी। वापसी के बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के तहत उन्हें गुरुत्त्वाकर्षण के अनुकूल ढालने में मदद का प्रोग्राम चलेगा।