Skip to main content

NEET 2024 : सुप्रीम कोर्ट का काउंसलिंग रोकने से इनकार, कहा-अगर परीक्षा रद्द होगी तो काउंसलिंग रद्द हो जाएगी

RNE NETWORK.

एक ओर जहां बिहार में पेपर लीक के आरोप में पकड़े गए स्टूडेंट अनुराग यादव का कबूलनामा सामने आ रहा है वहीं दूसरी और सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी काउंसलिंग रोकने से इनकार कर दिया है। इन सबके बीच NTA ने ग्रेस मार्क्स वाले 1563 स्टूडेंट के दुबारा एग्जाम करवाने के लिए एडमिट कार्ड जारी करने शुरु कर दिए है।

ऐसे में NEET-2024 परीक्षा की विश्वसनीयता जहां पहले से ही संदेह के घेरे में आ चुकी है हैं वहीं स्टूडेंट्स के बीच असमंजस और गुस्सा दोनों ही बढ़ता जा रहा है।

सबसे पहले जानिये पेपरलीक मामले में बड़ा खुलासा :

बिहार पुलिस ने पेपरलीक की आशंका में जिस अनुराग यादव नाम के परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया उसका कबूलनामा सामने आया है। अनुराग ने कहा कि उसके फूफा सिकंदर प्रसाद ने कोटा से पटना बुलाया। कहा, परीक्षा में सब सेटिंग हो चुका है। चार मई की रात पटना के एक रेस्ट हाउस में अमित आनंद और नीतीश के पास मुझे छोड़। इन्होंने रातभर नीट का प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाये। सुबह पेपर देखकर हैरान रह गया कि सभी प्रश्न वही थे जो रात में पढे थे। अनुराग के बयान से साफ हो गया कि बिहार में पेपरलीक हुआ था। नीट पेपरलीक केस में जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गेस्ट हाउस के रजिस्टर में जिस अनुराग यादव का नाम दर्ज है, ये वही शख्स है।

अब तक चार गिरफ्तार :

आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि अब तक की छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी NTA से जानकारी मांगी थी। जानकारी मिलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि सभी अभ्यर्थी बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं।

NEET काउंसलिंग रोकने से SC का फिर इनकार :

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हुई सुनवाई में NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी।
इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील खारिज की थी। आज सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की मांग वाली नई याचिका पर भी सुनवाई हुई। यह अर्जी 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने लगाई थी। इस पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

सभी मामले एक साथ SC में सुनने की मांग :

याचिकाकर्ताओं ने एग्जाम में 620 से ज्यादा स्कोर वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक करने और फॉरेंसिक जांच करने की मांग की है। वहीं, पेपर लीक के आरोप की CBI जांच की भी मांग की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, कलकत्ता और बॉम्बे हाईकोर्ट में NEET UG केस में दायर याचिकाओं को क्लब कर दिया है। अब इन पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वेकेशन बेंच कर रही है।

POLITICS ON NEET :

नीट परीक्षा पर चर्चा कब करोगे सरकार : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे परीक्षाओं में धांधली को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। खड़गे ने X पर लिखा है, आप “परीक्षा पर चर्चा” तो बहुत करते हैं, “NEET परीक्षा पर चर्चा” कब करेंगे? UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज़्बे की जीत है। ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि NEET में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। जब बिहार, गुजरात व हरियाणा में शिक्षा माफ़िया की गिरफ़्तारियाँ होती हैं, तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है। NEET की परीक्षा रद्द कब होगी? मोदी जी, NEET परीक्षा में भी अपनी सरकार की धाँधली व पेपर लीक को रोकने की ज़िम्मेदारी लीजिए ।

तेजस्वी यादव से जोड़ रहे तार :

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम के कहने पर ही पेपर लीक मामले में शामिल एक कैंडिडेट्स के लिए एनएचएआई के गेस्ट हाउस का दरवाजा खुला था।

तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने सिकंदर प्रसाद यादवेंदु (दानापुर नगर परिषद जूनियर इंजीनियर) के परिजनों के नाम से गेस्ट हाउस के रूम बुक करवाया था। वहां ठहरे छात्र अनुराग यादव के नाम के आगे ब्रैकेट में मंत्री लिखा हुआ था। विजय सिन्हा ने दावा किया कि सॉल्वर गैंग के तार राजद से जुड़े हुए हैं। नीट यूजी पेपपर लीक केस में जो लोग पकड़ाए हैं, उनका संबंध तेजस्वी यादव से है। राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद की मानसिकता ही भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं घोटाले की रही है।