Skip to main content

नीट यूजी 2025: 1.18 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए आवेदन शुरू, 7 मार्च अंतिम तिथि, उससे पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

RNE Network

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) नई दिल्ली ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट – यूजी 2025 के ऑनलाइन आवेदन को लेकर 1 मार्च को एडवाइजरी जारी की है।
इसमें विद्यार्थियों को 7 मार्च की अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है। एनएमसी के जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में देश भर में 779 मैडिकल संस्थानों में 1.18 लाख एमबीबीएस सीटें उपलब्ध है। पिछले वर्ष इन सीटों की संख्या 1.09 लाख थी और 24 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
एज्युकेशन एक्सपर्ट के अनुसार पिछले 5 वर्षों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा में फीमेल कैंडिडेट्स की भागीदारी में लगातार वृद्धि देखी गई है। 2020 से 2024 के बीच क्वालिफाइड फीमेल कैंडिडेट्स की संख्या 4.27 लाख से बढ़कर 7.69 लाख तक पहुंच चुकी है। पिछले वर्षों में फीमेल कैंडिडेट्स की सफलता दर में भी वृद्धि हुई है।एडवाइजरी में विद्यार्थियों को यह सलाह दी गई है कि वे 7 मार्च की अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना आवेदन की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर लें। इससे किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सकता है।